पानीपत में चाय बनाते समय फटा सिलेंडर, दम्पत्ति सहित झुलसा मासूम...घर की उड़ी छत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:28 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में बड़ा हादसा हो गया यहां एक घर में  सिलेंडर फट गया। जिससे पति-पत्नी समेत 10 वर्षीय बच्चा झुलस गया। यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ। सिलेंडर फटने से घर की छत उड़ गई। हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त परिवार के 5 बच्चे घर में मौजूद थे। तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। महिला चाय बना रही थी। तभी सिलेंडर फट गया। पड़ोसियों ने घर के बच्चों को दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला।  घर में रखी नकदी, जेवर, बेड, संदूक,अलमारी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया है। परिजनों ने बताया कि घर का मालिक रवि नई बाइक निकलवाने के लिए सरपंच से पैसे उधार लाया था।  

PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static