करनाल NH पर दर्दनाक हादसा, पंजाब से UP जा रही पिकअप जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 बच्चों की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:53 PM (IST)

करनाल: करनाल नेशनल हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें महिलाओं और बच्चों से भरी एक पिकअप जीप और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद वह पलट गई। हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप में कुल 15 से 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ये हादसा नीलोखेड़ी के समीप समाना बहु इलाके में हुआ, जब एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार से आकर पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप सड़क किनारे पलट गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग पंजाब से उत्तर प्रदेश शादी में शामिल होने जा रहे थे। ये सभी मेहनत-मजदूरी करने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं।
हादसे को लेकर पुलिस जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि करनाल नेशनल हाईवे पर अज्ञात ट्रक ने पिकअप जीप को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।