उल्टी और पेशाब आने के बहाने आरोपी ने रूकवाई कार, फिर कर दिया बड़ा कांड...जानें क्या  है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 09:35 AM (IST)

रोहतकः स्पेशल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक टीम की हिरासत से एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस में चार दिन के रिमांड पर चल रहा आरोपित राजस्थान के फलौदी निवासी सोमराज उर्फ सोम फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तारी के बाद 15 नवंबर को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया था। थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा स्पेशल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक में तैनात एसआइ जयबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमराज उर्फ सोमा को एनडीपीएस एक्ट में पलवल के सदर थाने में दर्ज केस में 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 15 नवंबर को इलाका मजिस्ट्रेट पलवल से आरोपित का 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था। रिमांड के दौरान

पुलिस टीम आरोपित को राजस्थान में उसके साथियों के ठिकानों पर रेड करने के लिए रोहतक से लेकर जा रही थी। पुलिस टीम में एएसआइ देवेंद्र, एएसआइ दीपक, हवलदार रवि चंद, सिपाही मनजीत और ड्राइवर हवलदार पुनीत शामिल थे। सरकारी गाड़ी में टीम सुनारियां सेंटर से निकलकर झज्जर की ओर जा रही थी। शिकायत के अनुसार सुबह करीब 4 बजे सुनारिया पुल से थोड़ा पहले आरोपित ने उल्टी आने और पेशाब करने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई। पुलिस कर्मचारियों ने आरोपित को सड़क किनारे उतरकर पेशाब कराने में सहायता की, तभी आरोपित ने झाड़ियों की ओट और अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में छलांग लगाई और फरार हो गया। पुलिस टीम ने काफी देर तक आसपास के खेतों और इलाके में सर्च किया, लेकिन आरोपित का कोई सुराग नहीं मिला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static