CIA के हत्थे चढ़ा ATM बदलने के गिरोह का सदस्य, ठगी के पैसों से करता था शौक पूरे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 05:21 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट):फतेहाबाद सी.आई.ए. पुलिस ने ए.टी.एम. बदलकर रुपए निकलवाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी की 36 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है। पुलिस की हिरासत में आए युवक हरियाणा एवं पंजाब में दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर 6 लाख रुपए से अधिक की राशि लोगों के अकाऊंटस से निकाल चुका है। गिरोह ने ठगी की अधिकतर वारदातों को नोटबंदी के दौरान अंजाम दिया है। उक्त युवकों ने रतिया के ब्राहमणवाला निवासी सुखपाल का नोटबंदी के समय एटीएम कार्ड बदला था। एटीएम कार्ड से युवकों ने सुखपाल के कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पहले दो हजार रुपए निकलवाए। उसके बाद चार मरला कॉलोनी में 40 हजार रुपए के कपड़े खरीदे, रोहतक में 20 हजार की शॉपिंग की, रोहतक से 10 हजार रुपए का प्रिंटर खरीद लिया। इस तरह इन्होंने सुखपाल के खाते से शॉपिंग कर ली।
PunjabKesari
सी.आई.ए. विभाग के इंस्पेक्टर हरबंस लाल कंबोज ने बताया कि ठगों की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी थी। उक्त गिरोह में दो से अधिक सदस्य हैं जिन्होंने अब तक पंजाब एवं हरियाणा में एक दर्जन से अधिक वारदातें की। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान हांसी के गांव सिसाय के विनोद कुमार के रूप में हुई हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सी.आई.ए. पुलिस ने उक्त आरोपी को काबू किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ में लगी हुई है, कुछ ओर वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस ने अब तक आरोपी से 36 हजार रुपए रिकवरी की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static