युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी काबू, बोला- शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के चलते किया था मर्डर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 12:36 PM (IST)

खरखौदा : खरखौदा के गांव थाना खुर्द के युवक को घर से बुलाकर ले जाने के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव थाना खुर्द का ही रहने वाला कुलदीप है। पुलिस ने आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव थाना खुर्द निवासी मंजीत ने पुलिस को बताया था कि वह रोहतक डाक विभाग में काम करता है। उसका छोटा भाई उमेश गांव में ही मां बिमला व अपनी पत्नी प्रिया व ढाई साल की बेटी के साथ उससे अलग रहता था। वीरवार दोपहर को उसका भाई उमेश घर पर मौजूद था। उसी दौरान गांव का कुलदीप उनके घर आया था और कोई काम होने की बात कहकर उसके भाई को अपने साथ ले गया था। उसके बाद से उसका भाई वापस नहीं आया था। मंजीत ने बताया था कि उसने अपने भाई की तलाश की थी। जिस पर शुक्रवार देर शाम उसके भाई का शव कंवाली-नाहरा रोड पर ड्रेन नंबर-8 में निर्वस्त्र अवस्था में मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)