मोबाइल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चलती ट्रेन से कूदकर मौके से हो गया था फरार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 02:16 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पलवल में चलती ट्रेन में मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। चौकी प्रभारी एसआई भीम सिंह ने बताया कि कोसीकलां निवासी इंद्रावती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत 7 मई को वह निजामुद्दीन से मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर कोसीकलां आ रही थी। जैसे ही ट्रेन पलवल के असावटी रेलवे स्टेशन पर पहुँची। तो ट्रेन की गति धीमी होने पर ट्रेन की सीट पर रखे उसके मोबाइल फोन को एक युवक ने चोरी कर लिया और वह चलती ट्रेन से कूदकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू की और मोबाइल फोन को ट्रेसिंग पर लगवा दिया। ट्रेसिंग के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी किए हुए मोबाइल फोन में मकदूमनगर अलीगढ़ निवासी यूसुफ नामक युवक की आईडी से सिम चल रही है। जिसके बाद पुलिस उक्त जगह पर पहुँची। तो वहां उन्हें यूसुफ की माँ मिले। जिसने उन्हें बताया कि सिम उसके बेटे यूसुफ की है। लेकिन उसे उसका भाई शरीफ खान चला रहा है। जोकि जैदपुर गड्ढा कॉलोनी दिल्ली में रहता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए हुए फोन को उससे बरामद किया और मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static