आंखों में मिर्च झोंककर जबरन छीना-झपटी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हजारों रुपए सहित छीना था पर्स

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 08:29 AM (IST)

सीवन : मंगलवार 2 फरवरी की शाम करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहे गांव सीवन निवासी व्यक्ति की आंखों में मिर्च झोंककर हजारों रुपए नकदी सहित जबरन पर्स झपट ले जाने के मामले में थाना सीवन पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पटवार खाना सीवन के पास रहने वाला कृष्ण कुमार अंबेडकर भवन के नजदीक डॉक्टरी की दुकान किए हुए है। जब वह 2 फरवरी की शाम करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था, तो रास्ते में जयदीप डॉक्टर के मकान के नजदीक 4/5 लडकों ने उसकी आखों में मिर्च झोंककर व थप्पड़-मुक्के मारते हुए करीब 20 हजार रुपए सहित पर्स छीन ले गए। एस.पी. लोकेंद्र सिंह द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे, जिनकी अनुपालना करते हुए सीवन पुलिस द्वारा करीब 20 वर्षीय आरोपी संदीप पुत्र सत्यवान तथा 21 वर्षीय दीपक पुत्र कृष्ण कुमार दोनों निवासी सीवन को भादसां की धारा 379वी के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।
 

Content Writer

Manisha rana

Related News

Rewari में बंदूक की नोंक पर लूट, बदमाशों ने युवक से गाड़ी व नकदी छीनी...धमकी देकर हुए फरार

सोनीपत में बदमाशों ने मचाया उत्पाद, ATM से निकाले 9 हजार रुपए...जाते-जाते की 50 लाख रुपए की डिमांड

रुपयों के विवाद में युवती की होटल में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर में महिला से दुष्कर्म: शादी का झांसा दिया...गर्भवती होने पर जबरन करवाया गर्भपात

रुपेश हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ माह पहले हुई कहासुनी की रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

फतेहाबाद में विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप... पति सहित 4 पर केस दर्ज

CIA ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, 1 करोड़ की चरस के साथ 3 नाबालिग लड़कियों सहित 4 गिरफ्तार

अदालत से फरार चल रहा भगौड़ा साथी व हथियार सहित गिरफ्तार, पकड़े गए दोनों युवक पंजाब के

Panipat: विदेशियों से ठगी के लिए खोला फर्जी कॉल सेंटर, 28 आरोपी गिरफ्तार, 42 लैपटॉप व 19 हेडफोन बरामद

15 वर्षीय लड़की के साथ पहले की दोस्ती, फिर प्यार में फसाकर लूटा अस्मत... अब पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी