लूट के इरादे से घर में घुसे आरोपियों ने की थी महिला की हत्या, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 05:11 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : हरियाणा में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है जहां कुरुक्षेत्र सेक्टर-7 में बीते दिनों महिला निर्मला का गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी महिला के घर में लूट के इरादे से घुसे थे। जिन्होंने महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी ने कहा कि आरोपियों से अवैध असला भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपी में से एक आरोपी ने महिला के घर में एक साल पहले पेंट का काम किया था। इसलिए उसको मालूम था कि महिला किस समय घर पर अकेली रहती है। जिसके बाद उन्होंने योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया था। अब अदालत से रिमांड लेकर पुलिस घर से लूटा गया कैश व जेवरात बरामद करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)