4 अवैध पिस्टल व 25 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर पूछताच कर रही पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 06:02 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : सीआईए पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने एक आरोपी को बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स अधिक मात्रा में अवैध पिस्टल लिए हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से चार अवैध पिस्तौल और पच्चीस कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की अपराधिक कुंडली खंगाली तो उसके ऊपर  हत्या, हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट के दस मामले दर्ज मिले। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

गोहाना एसीपी मुकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सीआईए टीम ने कल खानपुर गांव के पास से एक आदमी को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इसके पास से चार अवैध पिस्तौल और पच्चीस कारतूस मिले हैं। आज पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी का नाम चांद है, जो बहादुरगढ़ के पास रोहंदा गांव का रहने वाला है। बहादुरगढ़, सोनीपत, गोहाना, बेरी थाना में इसके खिलाफ दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पूछताछ की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static