कोल्ड स्टोरेज प्लांट लगाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 10:56 AM (IST)

भिवानी: सिविल लाइन पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज प्लांट लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी फर्म मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर दस लाख रुपये की बरामदगी की है।

सिविल लाइन पुलिस के उप निरीक्षक सुमित ने सोम्या इंटरप्राइजेज के मालिक प्रद्युम्न को गांधी नगर गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। इस दौरान आरोपी से दस लाख रुपये की राशि भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है।

सिविल लाइन पुलिस थाने में भिवानी निवासी कुलजीत ने शिकायत दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि गांव कोंट में वह अपनी जमीन पर कोल्ड स्टोरेज प्लांट लगाना चाहता था। इस कार्य के लिए उन्होंने प्रद्युम्न, जिसकी सोम्या इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। उससे संपर्क किया था। कुलजीत ने 2019 में आरोपी के खाते में 20 लाख रुपये डलवाए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static