पत्नी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, घरेलू कलह के चलते दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 03:18 PM (IST)

करनाल : तेजधार हथियार से वार कर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव रावर निवासी आरोपी रणजीत सिंह का उसकी पत्नी शीला के साथ घरेलू झगड़ा चल रहा था। 3 अक्तूबर को आरोपी ने पत्नी से झगड़ा किया और लकड़ी काटने वाले दांव से उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे महिला की गर्दन बुरी तरह से कट गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के पुत्र रविंद्र के ब्यान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। मधूबन थाना प्रभारी तरसेम सिंह द्वारा उपनिरीक्षक बलबीर सिंह को अध्य़क्षता में एक टीम गठित की गई। जिन्होंने आरोपी को गांव ऊंचा समाना स्थित नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस  ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static