ट्रक से लाखों का माल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 09:11 AM (IST)

हथीन (ब्यूरो) : ई कॉम एक्सप्रेस नामक फर्म का ट्रांसपोर्ट ट्रक से लाखों रुपये का माल चोरी करने के मामले में पीओ स्टॉफ ने सद्दाम नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पीओ स्टॉफ के इंचार्ज सब इंस्पैक्टर हाजिर खान ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर ठेकडा मोड़ पर दिहाना निवासी सददाम को ठेकडा मोड़ पर सवारी के इंतजार करता हुआ गिरफ्तार किया है। 

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी का माल उसने अपने रिश्तेदार के यहां छिपा कर रखा हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान गिर तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया जाएगा। गौरतब है कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक ट्रक रायपुर छत्तीसगढ से 171 बोरों में रखकर माल लेकर चला था। उक्त ट्रक को यह माल तावडू स्थित ई-कॉम एक्सप्रेस के वेयर हाउस पर पहुंचाना था। उक्त ट्रक को भीमसीका गांव के निकट रोका गया और 45 बैग्स में रखा लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। इस मामले में भीमसीका गांव के ड्राइवर अजरुद्दीन उर्फ असगर एवं सद्दाम निवासी दीहाना जिला नूँह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static