गोलियों की आवाज से एक बार फिर दहला भिवानी, जेल से जमानत पर आए शख्स को आरोपियों ने मारी 4 गोलियां

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 09:40 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): जिले में आपसी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर दनादन गोलिया दाग दी। बताया जा रहा है गोलीकांड का शिकार हुआ व्यक्ति हत्या मामले में जमानत पर आया था। गोलीकांड का शिकार हुए व्यक्ति को फिलहाल रोहतक पीजीआई इलाज के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार भिवानी की डाबर कॉलोनी में सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजे चार बदमाशों ने 8 से 10 राऊंड गोलियां फायर कर रवि बॉक्सर मर्डर मामले में जमानत पर आए  हरिकिशन उर्फ हरिया को गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही अनाज मंडी चौकी के प्रभारी दीपक मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई दीपक ने बताया कि भिवानी के डाबर कॉलोनी निवासी हरिकिशन उर्फ हरिया को उसके घर के पास दो बाइक सवारों ने आज सुबह घेर लिया। उसके बाद उस पर 8 से 10 राऊंड फायर किय़ा। जिसमें हरिकिशन को चार गोलियां लगी थी। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते जांच टीम में सीआईए भिवानी व अन्य जांच टीमों का गठन कर दिया गया है।

पुलिस की टीमें डाबर कॉलोनी क्षेत्र के हर सीसीटीवी कैमरे को जांच रहीं हैं। चारों बाइक सवार वारदात को अंजाम देने के लिए किस रास्ते से आए और अंजाम देने के बाद किस रास्ते से फरार हुए पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ताकि गोलीकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकें। गौरतलब है कि गोलीकांड का शिकार हुआ हरिकिशन उर्फ हरिया इन दिनों हत्या के एक मामले में जमानत पर घर आया हुआ था। उस पर रवि बॉक्सर रेलवे स्टेशन हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था। जिसके चलते इस सारे मामले को आपसी रंजिश से जोडक़र देखा जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static