10 साल की बच्ची की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी काबू, पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:03 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में बच्ची की हत्या और दुष्कर्म करने में विफल हुए आरोपी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी रखा हुआ था। पानीत पुलिस की टीम ने उसे रविवार को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 महीने पहले 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को लालच देकर मेला दिखाने के बहाने लेकर गया था। जहां आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म करना चाहा लेकिन विफल होने के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। सीआईए की टीम तब से ही आरोपी की तलाश कर रही थी।

बच्ची के पिता के साथ लगाता था रेहड़ी

डीएसपी ने बताया कि 27 वर्षीय संदीप मूलरूप से मुजफ्फनगर के डूंगरपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल पानीपत की बैबल रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में रहता था। आरोपी मृतक बच्ची के पिता के साथ रेहड़ी लगाता था। तभी उसकी बच्ची से जान पहचान हो गई। आरोपी ने बच्ची को मेला घुमाने का लालच देकर कालाआम्ब की पर ले गया। जहां आरीपी ने बच्ची से दुष्कर्म करने में नाकाम रहा। आरोपी ने परिजनों के डर से बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी और शव सुबह रिफाइनरी के पास नहर में फेंककर फरार हो गया। 

हत्या के बाद निकला धार्मिक स्थलों पर

डीएसपी ने बताया कि आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर तीर्थ स्थानों पर निकल गया। जहां वह बद्रीनाथ और प्रयासराज सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर घुमता रहा। आरोपी को पकड़ने के लिए सीआईए-3 की टीम धरपकड़ तेज कर रखी थी। आरोपी को टीम ने रविवार को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static