मजहब-जाति से हटकर कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर होनी चाहिए कार्रवाई: सचिन पायलट
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 07:07 PM (IST)

सोहना(सतीश): कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायल ने नासिर-जुनैद हत्याकांड को लेकर कहा कि मजहब और जाति से हटकर कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही किसी भी ऐसे मुद्दों पर ना तो राजनीति करनी चाहिए और ना ही किसी आरोपी को बचाना चाहिए।
बता दें कि सचिन पायलट सोहना में हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के भाई के निधन के बाद उनके निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित की। साथ परिवार के लोगों का ढाढस भी बढ़ाया।
वहीं इस मौके पर तीन राज्यों में जारी चुनावी मतगणना को लेकर भी सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से विधायकों को तोड़ने और दलबदल का काम किया गया है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मतगणना अभी जारी है और अगर चुनावी नतीजे कांग्रेक के पक्ष में ना आए तो उस पर मंथन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)