कैथल में 18 करोड़ के मनरेगा घोटाले में तीन मेट सस्पेंड, चार जेई के कार्यों में मिली अनियमितता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:41 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले में 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीडीपीओ सीवन कार्यालय ने शुरुआती जांच में गांव कक्हेड़ी के तीन मनरेगा मेट्स को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि चार जूनियर इंजीनियर (जेई) के कार्यों में अनियमितताएं पाई गई हैं। 

मंगलवार को सांसद नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई दिशा मीटिंग में इस मामले की गहन समीक्षा की गई। गुहला के विधायक देवेंद्र हंस ने यह मुद्दा उठाया, जिसमें मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार और फर्जी उपस्थिति का मामला सामने आया। सांसद ने तुरंत जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि दो मजदूर, जो विदेश गए हुए थे, उनकी उपस्थिति मनरेगा के रिकॉर्ड में दर्ज कर मजदूरी का गबन किया गया। जबकि वह विदेश में गए हुए हैं। 

PunjabKesari

इसके अलावा इरिगेशन विभाग के संबंधित चार जेई के कार्यों में द्वारा बड़ी चूक पाई गई है। बीडीपीओ ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई को लेकर इरिगेशन विभाग को पत्र लिखा गया है। आगे की कार्रवाई उनके द्वारा अमल में लाई जाएगी।

ये हैं मुख्य कारण

मनरेगा में मजदूरों की फर्जी हाजिरी दिखाकर पैसों का गबन, अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से योजनाओं में घोटाले, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी।

इन मेट को किया किया गया सस्पेंड

रणधीर सिंह गांव कक्हेड़ी, अनुज गांव कक्हेड़ी, सतपाल गांव कक्हेड़ी।

इन कर्मचारियों के कार्यों में मिली अनियमितता

सोनू, जेई: सरस्वती हैरिटेज डिवीजन न. 3 कैथल, शुभम धीमान, जेई: सरस्वती हैरिटेज डिवीजन न. 3 कैथल, सलिंदर कुमार, जेई: सरस्वती हैरिटेज डिवीजन न. 3 कैथल, मुनीष कुमार, जेई: सरस्वती हैरिटेज डिवीजन न.3 कैथल

जांच अभी जारी है

सीवन बीडीपीओ नेहा शर्मा ने बताया कि उनके पास ककराला इनायत गांव की शिकायत मिलती थी कि वहां के 40 से ज्यादा लोग विदेश गए हुए है। जबकि उनकी अटेंडेंस मनरेगा में लगाई जा रही है। उन्होंने इस मामले की जांच को लेकर एक कमेटी बनाई हुई है, जो फिलहाल मामले की जांच कर रही है, इस गांव के सरपंच तथा सचिव को इस बारे में रिपोर्ट करने बारे निदेश दिए हैं।

PunjabKesari

सरस्वती हैरिटेज डिवीजन 3 कैथल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एक्सईएन) दिग्विजय शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा- सिंतबर के महीने में इस मामले की शिकायत मिली थी। हमें बताया गया था कि मस्टर रोल में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। इस मामले को हमने तुरंत बीडीओ ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया। उनकी जांच रिपोर्ट के अनुसार इसमें चार जेई शामिल हैं। इस मामले पर मेरे विभाग द्वारा भी जांच जारी है। जेई से इस मामले पर बात की जाएगी। दोषी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static