अवैध इमिग्रेशन सेंटरों पर होगी कार्रवाई, जिले में विशेष टीम गठितः डीएसपी ललित कुमार

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 05:26 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कबूतरबाजी के मामलों पर गृहमंत्री अनिल विज द्वारा अधिकारियों को दिए गए सख्त आदेशों की पालना कैथल में देखने को मिल रही है। कैथल पुलिस में कबूतरबाजी पर लगाम लगाने को लेकर शुक्रवार को एक विशेष टीम का गठन किया गया।  पुलिस द्वारा कैथल शहर के बीचों-बीच बने अनाधिकृत इमीग्रेशन सेंटरों की जानकारी की जा रही है। इन अनाधिकृत इमिग्रेशन सेंटरों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। 

डीएसपी ललित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हरियाणा के गृह मंत्री द्वारा दिए गए आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस लगातार विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले इमीग्रेशन संचालकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पिछले 6 माह की अगर बात की जाए तो पुलिस ने अब तक कबूतरबाजी के कुल 46 मामले दर्ज किए हैं। जिनमें 44 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। इन सभी केसों में आरोपियों द्वारा युवाओं के साथ 6.50 करोड़ रुपयों की ठगी की जा चुकी है।

इसके साथ ही डीएसपी ने बताया कि कैथल में एक भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर नहीं है। इसीलिए युवा किसी के भी बहकावे में न आएं और जो भी युवा विदेश जाना चाहते हैं वह सरकार द्वारा अधिकृत इमीग्रेशन सेंटर के माध्यम से ही पूरी पूछताछ के बाद विदेश जाने के लिए अपनी फाइल लगाएं। इसके साथ ही शहर में बढ़ रहे अनाधिकृत इमीग्रेशन सेंटरों पर कार्रवाई करने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि फिलहाल उन्होंने एक टीम का गठन किया है, जो शहर में चल रहे अनाधिकृत इमीग्रेशन सेंटर का डाटा इकट्ठा कर रही है। उनके पास जैसे ही इन सेंटरों का डाटा आएगा तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static