हरियाणा में RTA की बड़ी कार्रवाई, स्पेशल टीम ने मारी रेड, 9 निजी बसों पर लाखों का चालान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:41 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) विभाग ने दिल्ली–जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर बिना परमिट संचालित निजी बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार रात बावल क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान आरटीए की स्पेशल टीम ने 9 निजी बसों का 1 लाख 46 हजार रुपये का चालान किया। 

अधिकारियों के मुताबिक, ये बसें टूरिस्ट वाहनों के रूप में पंजीकृत थीं, लेकिन इन्हें नियमित सवारी वाहनों की तरह दिल्ली से जयपुर के बीच चलाया जा रहा था। न केवल परमिट नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, बल्कि टैक्स चोरी के कारण राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व नुकसान हो रहा था। 

आरटीए अधिकारियों ने बताया कि बिना परमिट और नियमों के विपरीत बसें चलाना यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। विभाग ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और यदि कोई वाहन दोबारा दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ संबंधित राज्य को परमिट रद्द करने संबंधी सिफारिश भेजी जाएगी। दिल्ली–जयपुर हाईवे पर अवैध बसों का संचालन लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है। 

अधिकारियों का कहना है कि बसों के अलावा कई कारें भी अवैध रूप से सवारियां ढोने में लगी हुई हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था और सुरक्षा पर असर पड़ रहा है। आरटीए ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत व परमिटेड बसों में ही यात्रा करें। विभाग का मानना है कि यह कदम न केवल राजस्व चोरी रोकने में मदद करेगा, बल्कि सड़क सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा भी सुनिश्चित करेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static