खबर का असर: ड्राई-डे पर शराब बिक्री को लेकर हरकत में आया विभाग, एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर गिरेगी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 06:24 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): जिले में 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर शहर के ठेकों पर प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम शराब बिक्री के मामले आए थे। जिस पर विभाग के कमिश्नर अशोक मीणा ने कड़ा संज्ञान लिया है। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। सरकार द्वारा इस दिन को ड्राई-डे घोषित किया गया है। इसलिए 2 अक्टूबर को किसी भी रेस्तरां, होटल या शराब के ठेकों पर शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रबंधित होती है। परंतु कैथल में अधिकारियों की मिलीभगत से ड्राई-डे के दिन भी शराब के ठेकों में कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं। इस शराब खरीदने वालों की सोमवार  सुबह से लेकर शाम तक शहर के तमाम शराब के ठेकों पर लाइनें लगी रहीं।

हरियाणा के कैथल और पानीपत जिले में ड्राई डे होने के बावजूद भी शराब बिक्री होने को लेकर विभाग हरकत में आया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।  जिसके लिए मुख्यालय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इस पूरे मामले की जांच कर विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद दोनों जिलों के एक्साइज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। वहीं कैथल एक्साइज विभाग के DETC वीके बेनीवाल से जब इस मामले को लेकर बात करनी चाही तो उन्होंने इससे किनारा कर लिया।

मामले को लेकर जब मुख्यालय स्तर पर विभाग के कमिश्नर अशोक मीना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरियाणा के दो जिलों से ड्राई डे पर शराब बिक्री की शिकायतें उन्हें मिली हैं। जिनमें कैथल और पानीपत का नाम शामिल है। वह मुख्यालय स्तर पर इस पूरे मामले की एक उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करवा रहे हैं। जिस भी अधिकारी या कर्मचारियों की भूमिका मिलेगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


                        (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

                       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static