ADGP ममता सिंह ने नूंह में कानून व्यवस्था को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 04:57 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : जिले के लघु सचिवालय में एडीजीपी कानून व्यवस्था ममता सिंह ने नूंह हिंसा को देख रहे अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति जा जायजा लिया। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में ममता सिंह ने कहा कि आज की बैठक नूंह जिले की कानून व्यवस्था को लेकर की गई है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बजरंग दल के लोगों ने कल डीसी को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने 28 तारीख को होने वाली यात्रा को लेकर परमिशन की मांग की थी। इस सवाल पर एडीजीपी ने कहा यह मेरे संज्ञान में नहीं है। जिला प्रशासन इस बारे में बता सकता है।

मोनू मानेसर के खिलाफ मामला दर्ज वाले सवाल पर भी एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि यह भी मेरे संज्ञान में नहीं है। एडीजीपी ने कहा कि 60 के करीब एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा 11 एफआईआर सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर की गई है। 260 लोगों को अब तक इस पूरे हिंसा मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static