Haryana Top10: आदित्य होंगे मंडी बोर्ड के चेयरमैन, देवीलाल परिवार के चौथे व्यक्ति की सरकार में एंट्री, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 06:47 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके स्वर्गीय ताऊ देवी लाल परिवार से संबंधित आदित्य देवीलाल को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर एवं मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। आदित्य चौटाला स्व. देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं। आदित्य चौटाला की इस नियुक्ति के बाद देवीलाल परिवार के चौथे व्यक्ति की प्रदेश सरकार में एंट्री हो गई है। 

64 साल की उम्र में गजब का जज्बा, पहले साइकिल चलाकर ठीक की शुगर फिर 5200 किमी का तय कर डाला सफर  

 उम्र के एक पड़ाव में जहां अक्सर लोग चारपाई पकड़ लेते हैं, वहीं रोहतक की 64 वर्षीय कमलेश राणा ने पूरे भारत में 5200 किलोमीटर साइकिल चलाकर रिकॉर्ड कायम किया है।  

अगर जज के माथे में गड़बड़ है तो CM साहब के माथे में भी फोड़ा बन चुका है, तुरंत ईलाज करवाएं : नवीन जयहिंद  

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद आज पानीपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। नवीन जयहिंद ने बेरोजगारी पेंशन और फैमिली आईडी समेत कई मुद्दों को लेकर मनोहर सरकार को घेरा।  

किसान भवन को कब्ज़ा मुक्त करवाएंगे किसान, 9  अप्रैल को होगी किसान महापंचायत 

के किसानों ने मौजूदा प्रधान द्वारा किसान भवन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। किसानों ने मौजूदा प्रधान द्वारा किसान भवन पर कब्जे के खिलाफ लघु सचिवालय में शहीद स्मारक पर बैठक की।  

सीवर में सफाई कर्मियों की मौत मामले का राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के अचानक पानीपत पहुंचने पर जिला प्रशासन में हड़कंप के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी अधिकारी पानीपत के रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।  

पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन, वन रैंक-वन पेंशन को लेकर प्रदेश के कई जिलों में सौंपा ज्ञापन

 रिटायर्ड सेना अधिकारियों ने वन रैंक-वन पेंशन को लेकर आज जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि वे काफी समय से सरकार से वन रैंक-वन पेंशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। 

अमेरिका जाते समय कैथल के युवक की मौत, सोशल मीडिया पर आई वीडियो से हुई पुष्टि

डोंकी के रास्ते से अमेरिका जा रहा गांव मटौर का एक युवक मलकीत रास्ते में ही काल का ग्रास बन गया। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मलकीत के मारे जाने की सूचना परिजनों को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो से मिली।  

खाकी के इकबाल को चुनौती : बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना, मौत 

जिले में बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। बदमाश खाकी के इकबाल को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल जिले के कुमासपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े एक के बाद एक 6 फायर कर गोलियों से भून डाला। 

NCRT की जगह बेची जा रही थी दूसरी किताबें, CM फ़्लाइंग और शिक्षा विभाग ने की संयुक्त छापेमारी 

प्रदेश में कहीं भी हो रहे गलत काम पर शिकंजा कसने के लिए सीएम फ्लाइंग टीम लगातर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज सीएम फ्लाइंग टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सोनीपत के आर्चेड नाम के स्कूल में संयुक्त छापेमारी की। 

करनाल मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत, पेशाब न आने पर कराया था अस्पताल में भर्ती 

करनाल जिले में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रविवार रात इलाज के लिए आए युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया। 

पानीपत में 2 दोस्तों पर हमला: ठेके के मालिक के बारे में पूछा था तो सेल्समैन ने साथियों संग मिल की पिटाई 

पानीपत शहर में सनौली रोड पर शराब सेल्समैन ने मामूली कहासुनी के बाद दो ग्राहक दोस्तों पर हमला किया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों संग दोनों पर वार किया। इतना ही नहीं, बाइक से नीचे गिरने के बाद उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई और मोबाइल लूट लिया।  

                           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static