जसिया में होने वाले जाट महासम्मेलन को लेकर गोहाना में प्रशासन अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 12:50 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): आज रोहतक के जसिया में होने वाले जाट महासम्मेलन को लेकर गोहाना में भी प्रशासन अलर्ट है। गोहाना पुलिस द्वारा कई स्थानों पर नाके लगाकर शहर में आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। वहीं रोहतक की और जाने वाले वाहन चालकों को भी डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है। 
PunjabKesari
एसएचओ कुलदीप देसवाल ने बताया कि रोहतक के जसिया में होने वाली जाट महासम्मेलन को लेकर गोहाना में भी पुलिस सुरक्षा को बढ़ाया गया है। पुलिस रिजर की अलग से दो कम्पनियां तैनात की गई है और साथ-साथ शहर के हर चौक पर नाके लगाकर वहां से आने वाले वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ-साथ किसानो को भी समझाया जा रहा है कि किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। 
PunjabKesari
वहीं किसानों के बंद के दूसरे दिन गोहाना में इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। किसान गोहाना की मंडी में रोजाना की तरह सब्जी लेकर पहुंचे। मंडी में रोजाना की तरह सब्जियां बिकती हुई नजर आई। मंडी में काम करने वाले दुकानदारों का भी कहना था कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और न ही किसी सब्जी के भाव में तेजी आई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static