समन देने गए अधिवक्ता से मारपीट व धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 06:35 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना एरिया में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट करने व कोर्ट के सम्मन फाडऩे का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा फाड़ कर फेंके गए सम्मन को भी अधिवक्ता से उठवाए जाने का आरोप है। जबकि यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

साकेत कोर्ट दिल्ली के अधिवक्ता नावेद उल्लाह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके क्लाइंट ने साकेत कोर्ट में एक सिविल केस दायर किया है। इस केस से संबंधित सम्मन लेकर वह अमन के पास बिगटेक कंपनी में पहुंचे। कंपनी में पहुंचकर उन्होंने अमन को फोन किया तो वह उल्टा उसे डांटने लगा। कुछ देर रुकने के बाद जब नावेद उल्लाह वापस जाने लगे तो अनिकेत नामक युवक सम्मन देखने की बात कहकर उनसे गाली गलौज करने लगा। कुछ ही देर में एक युवक और आया, वह भी उनसे गाली गलौज करने लगा। इस पर नावेद उल्लाह ने अपने सीनियर एडवोकेट से अमन की बात कराई। सीनियर एडवोकेट ने बदतमीजी न करने के लिए कहा।

 

इस पर अमन ने सम्मन को फाड़ दिया और उसे सीढिय़ों से नीचे धक्का देने लगा। आरोप है कि अमन व उसके साथी ने फाड़ कर फेंके गए सम्मन को उससे जबरन उठवाया। जब वह वापस आने लगा तो अमन ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वह कंपनी से कुछ दूर पहुंचा कि अमन, अनिकेत सहित दो महिलाएं आई जिन्होंने उसके साथ बतमीजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसने एक व्यक्ति की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एडवोकेट को उसका फोन वापस दिलवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static