Haryana Top10: 18 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद 4 वर्षीय के चेहरे की हुई सर्जरी, दुर्लभ बीमारी से था ग्रस्त, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 11:47 PM (IST)

डेस्क: शहर में मीडियन फेशियल क्लेफ्ट सिंड्रोम के साथ पैदा हुए एक चार साल के बच्चे का फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। यह एक बहुत ही दुर्लभ चेहरे की विकृति है, जो हड्डी और टिश्यू के अनुचित संलयन के कारण मध्य रेखा के माध्यम से चेहरे को वर्टिकली विभाजित करती है। 18 घंटे तक मैराथन ऑपरेशन के दौरान छोटे बच्चे के फीचर्स को वापस लाया गया और उसे एक नई जिंदगी दी गई।
फर्जी नौकरी देने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 13 लोगों से किए थे लाखों की ठगी, 3 आरोपी काबू
शहर में साइबर क्राइम ब्रॉन्च की टीम ने फर्जी नौकरी देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने 13 लोगों से साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी की थी। उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई 5 मोबाइल बरामद हुए है।
सावधान! फेरी करने वालों के भेष में घूम रहे लुटेरे, महिला से 15 हजार लूटकर फरार
जिले में लूटपाट के मामले रफ्तर पकड़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई लूट का मामला सामने आ रहा है। पुलिस भले लूटपाट करने वालों पर लगाम लगाने का निरंतर प्रयास कर रही हो लेकिन शातिर ठग लूट करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं।
डीसी ने अनाज मंडी का किया दौरा, किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों साथ की बैठक
शहर की अनाज मंडी में जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान खरीदारी में आ रही दिक्कतों को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए।
भिवानी में तेंदुआ दिखने से इलाके में मचा हड़कंप, प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने की दी हिदायत
हरियाणा के भिवानी जिले में खानक से तोशाम मार्ग पर बीती रात करीब पौने 9 बजे सड़क किनारे एक तेंदुआ देखा गया। वह पेड़ों की झाड़ियों में बैठा हुआ था। इस दौरान वहां गुजरने वाले एक गाड़ी चालक ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
शहर के वार्ड नम्बर 13 की नट कालोनी में रहने वाले एक शराबी पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने के संगीन आरोप लगे हैं। दरअसल ये आरोप किसी ओर ने नहीं बल्कि मृतका की माँ, मामी और उसके पिता ने लगाए हैं।
शादी का झांसा देकर महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म, 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा में एक महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला खिलाड़ी गर्भवती हुई तो आरोपी ने होटल में बुलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। हिसार में जब महिला खिलाड़ी ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी द्वारा महिला खिलाड़ी का अश्लील वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी गई।
सोनीपत में चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
शहर के मुरथल रोड पर चलती गाड़ी में अचानक से शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस दौरान चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना की फायर विभाग को दी गई। वहीं फायर विभाग के पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो गई।
महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ब्लैकमेल करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है।
गांवों में बने अंबेडकर भवनों में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जाएगीः विधायक सीताराम यादव
जिले के कनीना में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में अटेली विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। महेंद्रगढ़ जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार और कनीना ब्लॉक समिति चेयरमैन जयप्रकाश यादव भी मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
15 अप्रैल को जियो सिनेमा रोहतक के ‘आईपीएल फैन पार्क’ में करेगा मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग
हर इंटरनेट यूजर तक क्रिकेट का रोमांच पहुंचाने के मकसद से जियो सिनेमा ‘टाटा आईपीएल फैन पार्कों’ में मैचों का लाइव डिजिटल स्ट्रीम करेगा। 13 राज्यों में फैले 35 से अधिक शहरों के खुले मैदानों में मैच दिखाए जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)