कुछ दिन बाद लोग पूछा करेंगे इनेलो हुआ करती थी क्याः अजय चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 01:22 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): JJP सरक्षक अजय चौटाला ने इनेलो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कुछ दिन बाद लोग पूछा करेंगे इनेलो हुआ करती थी। ऐसे में कौन होगा जो इस पार्टी में शामिल होगा और कुएं में कौन कूदेगा । अजय चौटाला आज सिरसा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। गौरतलब है कि अभय चौटाला ने JJP के कुछ लोगो के उनके सम्पर्क में रहने की बात कही थी , साथ ही उन्होंने भूपिंदर हूडा के आरोपों को भी सिरे से नकारने का काम किया। वहीं सोनालो फोगाट मामले पर अजय ने कहा कि ये घटना निंदनीय है जाँच में जो दोषी हो उसपर कार्यवाही हो।  

अजय चौटाला ने अभय चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि अभय चौटाला के पास कोई मुद्दा नहीं है केवल  मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे है। वही राज कुमार गौतम द्वारा पार्टी के खिलाफ दिए जा रहे बयान पर अजय ने कहा कि  दादा गौतम हमारे आदरणीय है,उन्हें सोच समझकर कहना चाहिए,कई बार भावनाओं में आकर कुछ कहा जाता है ,वो बेहतर बताएँगे। भूपिंदर हुड्डा द्वारा प्रदेश में घोटाले के आरोपों पर अजय चौटाला ने कहा कि सरकार कई मामलों की जाँच कर रही है जो दोषी पर कार्यवाही होगी। उसके बाद भी अगर हुड्डा साहब कोई और जांच करवाना चाहते है तो वो करवाये।| 

 

 

Isha

Related News

रणजीत सिंह चौटाला ने भरा नॉमिनेशन, इनेलो और हलोपा के गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

हलोपा-इनेलो के गठबंधन में BJP ने डाली दरार, अभय चौटाला ने कही ये बड़ी बात

अनिल विज के दावे पर अजय चौटाला का कटाक्ष, कहा- क्या 2-2 मुख्यमंत्री बनाएगी भाजपा

हरियाणा चुनाव के पहले अचानक लापता हुआ इनेलो-बसपा का कैंडिडेट, तलाश में जुटी पुलिस

जो चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा पा रहे, वो वन नेशन-वन इलेक्शन कैसे करा पाएंगे?- डॉ. संदीप पाठक

"हुड्डा ने जिसे दिया ऐलानाबाद से टिकट...वो लोगों को धमकी दे रहा है", भरत बेनीवाल अभय चौटाला का आरोप

INLD नेता अर्जुन चौटाला का दादा रणजीत चौटाला पर तंज, रानियां में विकास करवाते तो BJP टिकट नहीं काटती

Haryana Election: कांग्रेस कल जारी करेगी ''गारंटी पत्र'', भाजपा की भी तैयारी पूरी...शाह रोहतक से जारी करेंगे "संकल्प पत्र"

हरियाणा में पूर्व उपप्रधानमंत्री के पोते ने छोड़ी BJP , थाम इनेलो में का दामन... अब डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

गोपाल कांडा ने इनेलो-बसपा को फंसा दिया ! चुनाव के बीच भाजपा को लेकर कर गए बड़ा खुलासा