मार पिटाई के बाद इलाज को अस्पताल आए दो पक्षों में चले लात-घूंसे

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 08:01 PM (IST)

पलवल(गुरूदत्ता गर्ग): पलवल के गांव बहीन में दो परिवारों में आपस में किसी बात को लेकर मार पिटाई हो गई। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में लाया गया। लेकिन वहां पर भी दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। सभी एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उनको छुड़वाया। 

PunjabKesari, Cure, Beating, Hospital

दोनों पक्षों में हुई हाथापाई से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई है। जिनमें से कुछ का इलाज पलवल के हथीन में चल रहा है तो कुछ को पलवल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों में  40 साल के नियामत व मुमताज, 60 साल के उमराव तथा 65 साल का अहसान शामिल है। 

PunjabKesari, Cure, Beating, Hospital

घायलों के साथ आए लोगों ने बताया कि गांव में बम्बे की पटरी के रास्ते को लेकर दो पक्षों की रंजिश चल रही है। गुरूवार को एक पक्ष की दूध-पनीर की डेयरी के लिए ट्रेक्टर में उपले आए थे। दूसरे पक्ष ने बिना किसी गलती के ट्रेक्टर-ट्रॉली वालों को पीटा। जिसके बाद उनके पक्ष में बोलने पर एक दुसरे परिवार में लड़ाई हो गई और खून-खराबा हुआ। इस बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया गया है। 
 PunjabKesari, Cure, Beating, Hospital
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static