राजस्थान के बाद INSO ने चंडीगढ़ में भी लहराया जीत का परचम, PU में पहुंचे दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने राजस्थान के बाद अब चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में भी जीत का परचम लहराया है। पंजाब यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न कॉलेजों के चुनाव में इनसो ने शानदार प्रदर्शन किया। पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। इसी के साथ सेक्टर 46 स्थित राजकीय महाविद्यालय में इनसो का पूरा पैनल विजयी हुआ। इनसो की शानदार जीत के बाद इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला छात्रों के बीच पीयू कैंपस पहुंचे और इनसो को जीत की बधाई दी तथा युवाओं का आभार व्यक्त किया।

 

PunjabKesari

 

पीयू में महासचिव पद के लिए प्रवेश बिश्नोई ने 1138 मतों से जीत की दर्ज

 

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जिस तरह राजस्थान में युवाओं का इनसो के प्रति भरपूर स्नेह देखने को मिला था, वही इतिहास चंडीगढ़ में युवाओं ने दोहराया हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में इनसो ने शानदार प्रदर्शन किया है। दिग्विजय ने कहा कि पीयू में इनसो-एबीवीपी व हिमाचल छात्र संगठनों के गठबंधन और अन्य कॉलेजों में इनसो प्रत्याशियों को अच्छे वोट हासिल हुए। उन्होंने कहा कि पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई ने 1138 रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं सेक्टर 46 के राजकीय महाविद्यालय में इनसो का पूरा पैनल जीता। यहां गौतम सहोता अध्यक्ष, विकास उपाध्यक्ष,  आनंद स्वरूप महासचिव और नीतिका सह सचिव के पद पर विजयी हुई।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static