भैंस की मौत के बाद किसान ने किया कुछ ऐसा हर कोई तारीफ करने को हुआ मजबूर, जाने मामला

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 09:32 AM (IST)

कैथल : हरियाणा के अक्सर ही पशु प्रमी लोगों के अनोखे काम देश भर में जाने जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अब कैथल सामने आया जहां एक किसान को अपनी भैंस से इतना प्यार था कि उसने उसकी मौत के बाद भंडारे का आयोजन करवाया। पूरा मामलाहै गढ़ा गांव का, जहां किसान रामकरण ने अपनी भैंस मूर्ति देवी की मौत के बाद उसकी याद में भंडार लगवाया। इस भंडारे में गांव के लोगों के साथ-साथ अन्य गांवों के लोग भी पहुंचे। इस दौरान किसान का कहना था कि भैंस एक किसान के परिवार का हिस्सा होती है। उसके जरिए घर में काफी काम किए जाते हैं।

इस दौरान किसान रामकरण ने कहा कि वह अपनी भैंस मूर्ति देवी को साल 2005 में पड़ोसी गांव छौत में से लाया था। उस समय उसकी आयु करीब तीन साल की थी। उसके बाद से करीब 18 वर्ष के बाद पांच मार्च को भैंस की 21 वर्ष की आयु में मृत्यु हुई।

किसान ने बताया कि मूर्ति देवी ने 14 कटड़ा व कटड़ियों को जन्म भी दिया था और भैंस ने पशु मेले में दो अवार्ड भी जीते थे। किसान रामकरण ने कहा कि अपना बच्चा भी 18 साल की आयु के बाद जवान हो जाता है। इस भैंस द्वारा दिए जाने वाले दूध से भी उसके बच्चे बड़े हुए हैं।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static