मीडिया में  खबर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की खुली नींद, गर्भवती महिलाओं को डाइट किया वितरित

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 04:13 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): शहर में सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को पीएमएसएमए योजना के तहत दी जाने वाली डाइट पांच माह से पांच माह से नहीं मिल रहा था। जिसके बाद खबर मीडिया में आने पर स्वास्थ्य विभाग जागा है। विभाग ने मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए गर्भवती महिलाओं को कैंप में दी जाने वाली डाइट वितरित करना शुरू कर दिया है। हालांकि 50 रुपए की रिफ्रेशमेंट की बजाए मात्र 20 रुपए का गुड़ व चना वितरित किया गया। इस बारे नोडल अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस बारे में सूचना मिला था। जिसके बाद डाइट वितरित किया जा रहा है।

सुरक्षित मातृत्व अभियान कैंप की नोडल अधिकारी कमलेश देवी ने बताया कि इस बारे में उच्चाधिकारियों को डिमांड भेजी गई थी,लेकिन बजट नहीं आने के बाद गर्भवती महिलाओं को पिछले कई कैंपों में रिफ्रेशमेंट बंद हो गई थी। अब मीडिया में मामला आया है तो अधिकारियों ने गुड़ व चना की डाइट भेजी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने रिफ्रेशमेंट भेजी है। वहीं वितरित करना किया गया है। 

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)           

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static