हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने ढका गुर्जर शब्द, Gurjar समाज ने फिर जताया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 03:37 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : कैथल में मिहिर भोज चौक के नाम से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौक के नामकरण को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज दोनों आमने-सामने हैं जिसके बाद यह पूरा विवाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चला गया था जिसके आदेशों अनुसार अब जिला प्रशासन ने मिहिर भोज मूर्ति के नेम प्लेट पर लिखे गुर्जर शब्द को ढक दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रशासन द्वारा मूर्ति के आगे लिखे गुर्जर शब्द को ढक दिया गया है, परंतु अब भी चौक की दोनों तरफ गुर्जर शब्द लिखा हुआ है। 

PunjabKesari

बता दें कि जब जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मूर्ति की नेमप्लेट को ढकने के लिए पहुंचे थे तब मौके पर गुर्जर समाज के लोग भी पहुंचे। उन्होंने गुर्जर चौक की तीन साइड पर बड़े अक्षरों में लिखे गुर्जर चौंक को कवर करने से रोक दिया। हालांकि प्रशासन द्वारा चौंक के एक तरफ से बड़े अक्षरों में लिखे "गुर्जर चौंक" शब्द को ढक दिया गया था, परंतु गुर्जर समाज के प्रतिनिधि द्वारा विरोध करने पर प्रशासन के अधिकारी दूसरी तरफ बड़े अक्षरों में लिखें गुर्जर चौकों को बिना कवर किए ही चले गए।

वहीं मौके पर पहुंचे गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि हाई कोर्ट के जो आदेश आए हैं उनमें यह बात क्लियर नहीं की गई है कि मूर्ति के किस पार्ट को कवर करना है, इसलिए उन्होंने मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस बारे में वह उच्च अधिकारियों से राय लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई करें। वहीं अपना पक्ष रखने के लिए गुर्जर समाज का एक प्रतिमंडल कैथल डीसी से भी मिलने पहुंचा जहां पर उन्होंने डीसी के समक्ष अपनी मांग को रखा। अब देखने वाली बात यह है कि कैथल डीसी से मिलने के बाद गुर्जर समाज की तरफ से इस विषय को लेकर क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static