कृषि विभाग के एडीओ ने संदिग्ध परिस्थियों की आत्महत्या, पिछले दिनों धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुआ था केस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 05:54 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र के कृषि विभाग एडीओ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस आत्महत्या के पीछे का कारण क्या है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। सूचनी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि एडीओ विशाल भादू राजस्थान के पीलीबंगा के रहने वाले थे और हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कार्यरत थे। बीते दिन ही एडीओ के खिलाफ सिरसा की सदर डबवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया था। एडीओ सहित कुल 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। आरोप था कि इन्होंने अपने कुछ सहयोगियों के साथ किसानों को फर्जी तरीके से खराब फसलों का मुआवजा दिलाने का काम किया था। हालांकि कयास ये भी लगाया जा रहा है कि हो सकता है दर्ज हुए केस के दबाव में एडीओ ये कदम उठाया हो। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)