एक्शन मोड में कृषि विभाग, छापेमारी कर बरामद किए 10 हजार यूरिया के कट्टे
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 01:13 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबराय) : कृषि विभाग की टीम इस समय जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। कृषि विभाग की टीम ने एक के बाद एक रेड के चलते 5वीं रेड में 724 बैक युरिया पकड़ा है। मंगलवार को जहां कृषि विभाग की टीम ने बंद पड़ी फैक्ट्री में बने गोदाम से 857 कट्टे नीम कोटेड यूरिया के पकड़े थे। वहीं गुरुवार को एक बार फिर से हाफिजपुर स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से रखी गयी यूरिया की खेप बरामद हुई है। इस अवैध गोदाम में 724 बैग यूरिया मिली है।
कृषि विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज
कृषि अधिकारी हरीश पांडेय ने बताया कि कृषि विभाग की टीम को गोदाम के बारे में सूचना मिली थी। जिसको लेकर गोदाम पर पुलिस के साथ रेड की गई। चौधरी इंटर प्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड गोदाम से एनएफएल व कृको के 724 कट्टे मिले हैं। उन्होंने बताया कि आशंका है कि इन्हें फैक्ट्री में सप्लाई के लिए लाया गया था। सरकार द्वारा बार-बार प्रयास किए जाने पर भी अवैध खाद का कारोबार यमुनानगर में धड़ल्ले से चल रहा है। कृषि विभाग खाद की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी खाद की कालाबाजारी करने वाले लोग अपने मुनाफे के लिए किसानों के हकों पर डाका डाल रहे हैं। वहीं प्राइवेट डीलर और सप्लायर को दिसम्बर 2022 से खाद बंद है। कृषि विभाग द्वारा कट्टों की गिनती पूरी होने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है।
10 हजार खाद के कट्टे बरामद
वहीं पर थाना छप्पर प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से उन्हें शिकायत मिल चुकी है। जिस पर एफआइआर दर्ज करने के बाद जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जिस तरह से कृषि विभाग लगातार कृषि में उपयोग होने वाली यूरिया खाद को पकड़ रहा है। उसको देख कर लगता है कहीं ना कहीं कृषि विभाग अब एक्शन मोड में आया हुआ है। इसी महीने में 5 गोदामों पर रेडकर लगभग 10,000 कट्टे बरामद किए हैं। देखना होगा कि प्लाईवुड में जाने वाले इस खाद पर आगे भी कितनी रोक लगेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)