कृषि मंत्री ने रेवाड़ी अनाज मंडी का किया दौरा, अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 09:15 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर के मंडियों में खरीद और उठान व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल आज दोपहर पहुंचे, जहां उन्होंने मंडी में फसल लेकर पहुंच रहे किसानों से मुलाकात की। साथ ही उनसे यह जानने की कोशिश कि खरीद में उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही है। इसके बाद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कृषि मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

किसानों को मई तक मिलेगा मुआवजा: जेपी दलाल

वहीं पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के कारण खराब हुई किसानों की फसल की गिरदावरी हो चुकी है। मई माह तक सभी किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। जहां तक खरीद और उठान का सवाल है तो बारिश और ओलावृष्टि होने से खरीद लेट होने के कारण मंडियों में अभी आवक कम हो रही है। फिर भी प्रशासनिक स्तर पर खरीद और उठान संबंधी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसानों को कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि फसल उठान को लेकर किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

 

विरोधियों को जनता के बीच रहकर अपना पक्ष रखना चाहिए: कृषि मंत्री

वहीं आप पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल के विरोधियों को एक-एक कर भाजपा द्वारा निशाने पर लेने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसी को निशाने पर नहीं ले रहे हैं। हमारा काम जनता की सेवा करना है। विरोधियों को चाहिए कि वह भी जनता के बीच में रहकर अपना पक्ष रखें। क्योंकि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष का होना भी बेहद जरूरी है। इसलिए वह भी मुद्दे उठाए, ताकि सत्तापक्ष चौकन्ना होकर अपना काम बखूबी कर सके। यूपी में एनकाउंटर के सवाल पर कृषि मंत्री ने सिर्फ इतना ही कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static