हरियाणा में जिला कांग्रेस कमेटी के लिए AICC ने किया ऑब्जर्वर का ऐलान, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 08:57 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: कांग्रेस ने हरियाणा में डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए ऑब्जर्वर्स के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में हरियाणा के लिए 21 ऑब्जर्वर्स का नाम शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट-
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने हरियाणा और मध्य प्रदेश में डीसीसी अध्यक्षों के चयन के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से लिया गया है। इस फैसले में हरेक पर्यवेक्षक को एक जिले में पीसीसी पर्यवेक्षकों के साथ प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)