उड़ान योजना के तहत 25 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है अंबाला एयरपोर्ट, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 02:24 PM (IST)

अंबाला:  केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय हरियाणा में हिसार के बाद अंबाला में एयरफोर्स के स्वामित्व वाले एयरपोर्ट को भी उड़ान योजना (क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना) के तहत विकसित करवा रही है। अंबाला से श्रीनगर और श्रीनगर से अंबाला तक 19 सीटर विमानों के संचालन की अनुमति मैसर्ज फ्लाईविंग कंपनी को दी है। इसके लिए मंत्रालय ने 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस एयरपोर्ट पर विकास कार्य हरियाणा सरकार द्वारा करवाया जा रहा है।


संसद के शीतकालीन सत्र दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मंत्रालय ने कड़े इंतजाम किए हैं। हरियाणा में उड़ान योजना के तहत विकसित एयरपोर्ट की जानकारी देते हुए सिंधिया ने बताया कि योजना में पहले हिसार एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। हिसार से चंडीगढ़ तक 14 जनवरी 2021 को मैसर्ज एयर टैक्सी को तीन सीटर विमान के लिए अनुमति दी गई थी। हिसार से धर्मशाला और देहरादून तक आठ फरवरी 2021 को अनुमति दी गई लेकिन प्रचालनिक कारणों से प्रचालक द्वारा एक अगस्त 2021 को इसे बंद कर दिया गया। इस दौरान 182 उड़ान संचालित की गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static