AJL घोटाला मामलाः पूर्व सीएम हुड्डा से फिर हो रही सीबीआई की पूछताछ

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 02:46 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी):हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से आज फिर सीबीआई पूछताछ कर रही है। ए.जे.एल. प्लाट आवंटन मामले को लेकर सीबीआई के चंडीगढ़ सेक्टर 30 में स्थित दफ्तर में हुड्डा से पूछताछ की जा रही है। करीब सवा एक बजे अपने दो वकीलों के साथ हुड्डा सीबीआई के सामने पेश हुए। इससे पहले 8 मई को दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में भी पूर्व सीएम से पूछताछ की गई थी। 

गौरतलब है कि भूपिंदर सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रकाशक कंपनी एसोसिएटिड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) को पंचकूला में औने-पौने दामों में जमीन बेची थी। यह जमीन बेचने के कारण सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपए का घाटा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static