जींद के आकाश गोयल ने UPSC में हासिल की 117th रैंक, IPS चयनित

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:35 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के आकाश गोयल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 117 वा रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आकाश की इस शानदार सफलता पर पूरे जींद जिले में खुशी की लहर है और समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

आकाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल, जींद से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में कदम रखते हुए दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया और सफलता पूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके मन में राष्ट्र सेवा का संकल्प और मजबूत हुआ और उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की।

PunjabKesari

उनके पिता सतबीर गोयल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामलों कला में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता संध्या गोयल एक गृहिणी हैं। आकाश की बड़ी बहन अवनी गोयल वर्तमान में जोधपुर में एमडी की पढ़ाई कर रही हैं। UPSC में भाई की सफलता की खबर सुनते ही उन्होंने फोन पर परिवार को बधाई दी और इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।

आकाश के पिता ने दी सलाह

परिवार के अनुसार, आकाश शुरू से ही मेहनती और लक्ष्य केंद्रित रहा है। उनके पिता विनय गोयल ने कहा कि परीक्षा चाहे कोई भी हो, उसमें सफलता के लिए जुनून और निरंतर प्रयास आवश्यक होते हैं। जरूरी नहीं कि पढ़ाई 24 घंटे की जाए, बल्कि पढ़ाई केंद्रित और लक्ष्य आधारित होनी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static