सोनीपत में ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, मद्रास यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने जीत की हासिल

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 03:55 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : बास्केटबॉल खेल का प्रभाव बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। जिसके तहत सोनीपत के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ सभी जॉन से दो-दो टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची थी। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था जो देश भर की यूनिवर्सिटी से जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए मुरथल पहुंची थी। 

बता दें कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है। मद्रास यूनिवर्सिटी से जामिया यूनिवर्सिटी का फाइनल मुकाबला हुआ था। जामिया यूनिवर्सिटी को 18 अंक से हराकर मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है जिसके बाद खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला। खिलाड़ियों का कहना है कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे। अब खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है। जिसमें आठ टीमों का चयन किया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली जामिया यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का कहना है कि उनके कुछ खिलाड़ियों को चोट लग गई थी जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा और आगे होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static