134 ए के विरोध में रविवार तक बंद रहेंगे फतेहाबाद के तमाम स्कूल

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 05:15 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): हरियाणा सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक अोर जहां विपक्ष प्रदेश में सरकार नाम की चीज न होने का आरोप लगा है। वहीं अब निजी स्कूलों ने भी प्रदेश में सरकार नाम की कोई चिड़िया न होने की बात कहते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। निजी स्कूलों के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कड़ा फैसला लेते हुए कहा कि नियम 134ए के विरोध में गुरूवार से रविवार तक जिले के तमाम निजी स्कूल बंद रखे जाएंगे। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के तहसीलदार से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार के दम पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बना रहे हैं जिसके चलते गरीब बच्चों का हक मारकर लोग अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने का गलत प्रयास कर रहे हैं। 
PunjabKesari
शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगभग चार वर्ष बीत गए हैं 134 ए के तहत निजी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों का एक भी पैसे का भुगतान सरकार ने नहीं किया है। समय रहते सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो प्रदेशस्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला पाने के लिए सरकार द्वारा करवाई जा रही परीक्षा के दौरान भारी धाधंली का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि सरकार के जिन अधिकारियों ने आय प्रमाण पत्र जारी किए हैं उनके खिलाफ विजीलेंस जांच होनी चाहिए क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। निजी स्कूलों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते उनकी मांग नहीं मानी गई तो सरकार को विधानसभा चुनावों में प्राईवेट स्कूल सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static