सभी विद्यालय एक माह में अपडेट करें अपनी स्टाफ स्टेटमेंट : बोर्ड
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 10:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की आगामी परीक्षाओं के लिए सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालय अपनी-अपनी स्टाफ स्टेटमैंट अपडेट करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर लिंक आज से लाइव कर दिया गया है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा मार्च-2023 की परीक्षाओं के लिए जो स्टाफ स्टेटमैंट भेजी गई है, यदि उसमें किसी अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य के विवरणों में जैसे- किसी प्रकार के अवकाश (CCL, Medical, Privilege, Earned leave & Any other leave) या सेवानिवृत हो चुके हों अथवा स्थानान्तरण हो चुके हों, मोबाईल नम्बर में कोई अशुद्वि हो या अन्य कोई कारण है तो उसे भी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर एक माह के अन्दर-अन्दर अपडेट करना सुनिश्चित करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)