बहादुरगढ़ में फसल खरीद की सारी तैयारियां पूरी, पहले ही दिन कोई भी किसान अनाज लेकर नहीं पहुंचा मंडी
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 06:55 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): शहर की अनाज मंडी में आज गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि पहले ही दिन कोई भी किसान अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर नहीं पहुंचा। वहीं अधिकारियों का कहना है कि गेहूं खरीद के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बहादुरगढ़ में दो जगहों पर गेहूं की खरीद की जानी है, जिनमें से एक बहादुरगढ़ की अनाज मंडी और दूसरी आसौदा अनाज मंडी है। दोनों मंडियों में इस बार 10 हजार मैट्रिक टन गेहूं आने की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले इस साल गेहूं का भाव 100 रुपये अधिक रखा गया है। सरकार ने गेहूं का भाव 2125 रुपए घोषित किया है।
बता दें कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेंहूं उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है। अभी तक गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार नहीं हुई। गेहूं के पौधों में अभी भी नमी बाकी है। इसीलिए गेहूं की कटाई बहादुरगढ़ में शुरू नहीं हो पाई है। हालांकि बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में गेहूं की फसल खरीदने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर दीपक हुड्डा ने बताया कि इस बार बहादुरगढ़ और आसौदा मंडी का स्थान गेहूं की सरकारी खरीद के लिए निर्धारित किया गया है। दोनों मंडियों में करीब 10 हजार मीट्रिक टन आने की उम्मीद है। दीपक हुड्डा का कहना है कि मंडी आने वाले गेहूं में अगर 12% से ज्यादा नमी नहीं होगी तो ही गेहूं की फसल सरकारी तौर पर खरीदी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)