(Photos) बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:38 AM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे जूता फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इतना ही नहीं आग की वजह से फैक्ट्री के भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आग इतनी भीषण है कि इससे दूसरी फैक्ट्रियों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है। फैक्ट्री के अंदर अत्यंत ज्वलनशील केमिकल, प्लास्टिक दाना और रबर होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मामला बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट ए में स्थित एक जूता फैक्ट्री का है। यहां प्लॉट नंबर 36 में एस.एस.आर.ए. फुटवियर एंटरप्राइजेज नाम से फैक्ट्री चल रही थी। सुबह के समय करीब 6:30 बजे यह आग लगी थी। देखते ही देखते तीन मंजिला फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री का शटर बाहर से बंद था और उस पर ताला लगा हुआ था। अंदर काफी मात्रा में सामान रखा हुआ था। हालांकि अंदर कोई कर्मचारी था या नहीं इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ के अलावा रोहतक, झज्जर, सोनीपत और दिल्ली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई है। मौके पर 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। फैक्ट्री के अंदर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट थे या नहीं यह भी जांच का विषय है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)