SYL का श्रेय लेने के लिए मच रही है होड़: सीएम खट्टर

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 07:38 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों में भारी होड मची हुई है। मगर किसी को भी इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह लड़ाई लगभग हमने जीत ली है। अब एसवाईएल का पानी लाने में सभी दलों की भागीदारी जरूरी है। वे आज रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 257 करोड़, 21 लाख, 8 हजार रूपए की विभिन्न परियोजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।


इस मौके पर उन्होंने बावल ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10 करोड़ तथा शहरी क्षेत्र के लिए 15 करोड़ देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारीलाल, पूर्व मंत्री बिक्रम यादव व रेवाड़ी के विधायक रणधीर कापड़ीवास के अलावा कई हलकों के विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की। प्रदेश में चल रहे जाट आंदोलन पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में हुए हिंसक जाट आंदोलन के दौरान दर्ज संगीन मामलों व सीबीआई के पास विचाराधीन मामलों पर वे कुछ नहीं कर सकते। जहां तक जाट नेताओं व समुदाय के लोगों पर दर्ज अन्य छोटे-मोटे मामलों का सवाल है तो उन पर बात करने के लिए सरकार तैयार है। राव इंद्रजीत सिंह द्वारा रखी गई मांग पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि जिस तरह पंजाब सरकार से बात करके उन्होंने पानी की समस्या का समाधान किया है, उसी तरह राजस्थान से बात करके दक्षिणी हरियाणा के पानी की समस्या को भी जल्द ही हल किया जाएगा। जहां तक उनके द्वारा की गई घोषणाओं का सवाल है तो उन्हें भी इसी वर्ष पूरा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static