लुटेरे का गजब अंदाज, चाय में नींद को गोलियां मिला लोगों से करता था हजारों की लूट

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 02:15 PM (IST)

फरीदाबाद : आए दिन लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां क्राइम ब्रांच ने ऐसे लुटेरे को काबू किया जो लोगों को नींद की गोलियां खिलाकर लूटता था। आरोपी ने कई खुलासे किए है। जांच में सामने आया है कि आरोपी 50 रुपये में नींद की गोली का एक पत्ता खरीदता था। 100 एमजी की चार गोलियों को पीसकर चाय या शीतल पेय में मिलाकर पिला देता था।

आरोपी करीब दस साल पहले गांव से काम की तलाश में दिल्ली आया था। किसी तरह आरोपी ऐसे गिरोह के साथ जुड़ गया जो लोगों को लूटने का काम करते थे। आरोपी को चार केसों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी दो साल तक जेल में रहा। यहां आरोपी का संपर्क नशा पिलाकर या सुंघाकर लूटपाट करने वालों से हुआ। इसके बाद आरोपी ने अकेले ही वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया वह 50 रुपये में 100 एमजी की नींद की गोली का एक पत्ता खरीद लेता है और चार गोलियों को पीसकर एक पुड़िया से एक शिकार करता है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ज्यादातर पुरुषों को ही अपना निशाना बनाता था। वह बस स्टेंड के आसपास गांव जाने वालों पर नजर रखता था। उनसे दोस्ती करने के बाद नशीली चाय पिलाकर लूट लेता था। एक बार में 40 से 50 हजार रुपये, नए कपडे व मोबाइल मिल जाता था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static