Ambala Accident: बराड़ा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 10 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 07:15 PM (IST)

बराड़ा (अनिल शर्मा) : साहा-शहजादपुर नेशनल हाईवे पर कड़ासन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जाकर पलट गई। इस हादसे में 8 शिक्षक, 1 छात्र और चालक सहित 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और डंपर चालक को अरेस्ट कर लिया है।

डंपर ने मारी स्कूल वैन को टक्कर

जानकारी के अनुसार तेजस पब्लिक स्कूल की स्कूल वैन चालक छात्र और टीचर को छोड़ने के लिए साहा की तरफ जा रहा था। इस दौरान जैसे ही स्कूल वैन कड़ासन से आगे पहुंची। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर चालक ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूल वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 8 शिक्षक, 1 छात्र और चालक सहित 10 लोग घायल हो गए। 

हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। दूसरी ओर राहगीरों ने डंपर को रोक लिया था। पुलिस ने टिप्पर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया और टिप्पर को भी साथ थाना में ले जाया गया।

डंपर चालक को किया गिरफ्तारः जांच अधिकारी

इस हादसे को लेकर जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल वैन को डंपर ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में 10  लोग घायल हुए हैं। घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static