Ambala Blind Murder: 10 हजार रुपये के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, फिर शव को लगाई आग... 2 आरोपियों की गिरफ्तारी
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:16 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। 10 हजार रुपये के लिए एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया गया, जिसका बीते दिनों अंबाला में हरियाणा पंजाब की सीमा पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस मामले के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मात्र दस हजार रुपये के लिए महिला को मौत के घाट उतार दिया गया था। दरअसल महिला उधार दिए हुए पैसे वापिस लेने गई थी। इस दौरान आपसी कहासुनी में आरोपियों ने पहले तो महिला के सिर पर लोहे की रोड मारी और फिर चुन्नी से उसका गला घोट दिया, जिसके बाद रिक्शा में महिला का शव ले जाकर एक सुनसान जगह पर शव को जला दिया। इस मामले में कड़ी मशक्कत से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनको कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
मामले पर महेशनगर थाना SHO जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला ने जिन लोगों को उधार पैसे दिए थे। उन्होंने ही महिला को मौत के घाट उतार दिया। एसएचओ ने कहा कि इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।