Ambala Crime: पक्की सराय नाले में सड़ी-गली हालत में मिला शव, हाथ पर लिखे नाम से हुई पहचान

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:54 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला छावनी थाना पड़ाव के इलाके में आज सुबह पक्की सराय नाले में एक शव मिला। इलाके में शव मिलने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नाले  से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मृतक की राइट बाजू पर उसका नाम संजीत गुदा हुआ है, जिससे पुलिस ने  उसकी पहचान कर ली। पुलिस ने इसकी पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया है। बता दें नाले में शव गली-सड़ी हालत में पड़ा हुआ था। 

थाना पड़ाव के एसएचओ धर्मवीर ने कहा कि लगभग 50 वर्षीय मृतक करनाल नीलोखेड़ी के पास रायपुर राम गांव से 2-3 दिन से लापता था। पुलिस की माने तो मृतक मानसिक रूप से परेशान था और उसके शरीर पर किसी भी चोट का निशान नहीं है। फिलहाल परिजनों के आने के बाद शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static