चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 33 गाड़ियों का रूट डायवर्ट...अंबाला डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 09:49 PM (IST)
अंबाला(अमन कपूर): उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। झिलाही और मोतीगंज रेल मार्ग पर चंडीगढ़ डिबडूगढ़ एक्सप्रेस 15904 ट्रेन के 3 AC समेत 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस भीषण हादसे में 2 यात्रियों की मौत के अलावा कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के कारण 33 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं।
फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अंबाला के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक ) मनदीप भाटिया ने बताया कि आज लगभग 2:37 मिनिट पर 15904 के कुछ कोच के ट्रैक से उतरने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पूरी तरह भरी हुई थी इसके लिए अलग अलग जगह के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। स्तिथि को देखते हुए अंबाला स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके इलावा चंडीगढ़ मे भी नंबर जारी किये गए है। चंडीगढ़ स्टेशन हेल्पलाइन नंबर-0172-2639785, अंबाला कंट्रोल ऑफिस हेल्पलाइन नंबर-0171-2610653, पर फोन कर किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)