अंबाला: स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी, पुलिस की टुकड़ियों ने मास्क पहनकर की परेड

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 11:29 AM (IST)

अंबाला(अमन): कल देश की आजादी के जश्न का उत्स्व है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से सरकार और प्रशासन हर साल के मुकाबले काफी ज्यादा सजग है। क्यूंकि देश में महामारी के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज अंबाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई जिसमें अंबाला के उपायुक्त ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की और ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में पहुंचे अंबाला के उपायुक्त ने अधिकारीयों को कल होने वाले कार्यक्रम से संबंधित कई अहम दिशा निर्देश भी दिए।

आज रिहर्सल के दौरान पुलिस की टुकड़ियां पूरी तरह स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करती हुई नजर आई और पुलिस की टुकड़ियों ने मास्क पहनकर परेड की। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने बताया कि बारिश की वजह इस बार कार्यक्रम शहर की अनाज मंडी में आयोजित किया जायेगा और भी तरह की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि कल स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी और आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। वहीँ हर साल सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को इस बार उनके घर पर ही सम्मानित किया जायेगा। - स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंबाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का दावा करते हुए अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और हर जगह नाकेबंदी कर चैकिंग भी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static