अंबाला पुलिस ने गांजा सहित 3 आरोपी किए काबू, पंजाब, हिमाचल ले जाने की फिराक में थे तीनों

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 10:07 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्ती करते हुए जीआरपी ने तीन लोगों को भारी मात्रा में गांजे सहित गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से पंजाब, हिमाचल की ओर गांजा ले जाने की फिराक में थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने उन्हें धर दबोच लिया। 

जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि यह नशीला पदार्थ बिहार से लाया जा रहा था, जिसे हिमाचल व पंजाब में सप्लाई किया जाना था। लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने छावनी रेलवे स्टेशन पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक व्यक्ति के पास से 10 किलो, एक से 4 किलो व एक से 2 किलो गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिहार से यहां नशीला पदार्थ लाकर बेचते हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार निवासी सलीन ,अजय, जंगली के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी नशीले पदार्थों की सप्लाई कहां-कहां करते थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static